मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2025 7:51 अपराह्न

printer

मुंबई में वेव्स शिखर सम्‍मेलन में रेडियो रीइमेजिन्ड: थ्राइविंग इन द डिजिटल एज विषय पर एक पैनल चर्चा में कई देशों के विशेषज्ञ शामिल हुए

मुंबई में वेव्स शिखर सम्‍मेलन में रेडियो रीइमेजिन्ड: थ्राइविंग इन द डिजिटल एज विषय पर एक पैनल चर्चा में कई देशों के विशेषज्ञ शामिल हुए। चर्चा में भाग लेते हुए प्रसार भारती के पूर्व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पट्टी ने कहा कि भारत रेडियो के लिए सबसे बड़ा बाजार है

 

उन्होंने इस क्षेत्र के लिए समन्वित सार्वजनिक प्रयासों की आवश्यकता का उल्‍लेख किया।