स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आयुर्विज्ञान कॉलेज में परिवर्तित किए गए वर्तमान जिला और रेफरल अस्पतालों को केंद्र सरकार से धन मिलना जारी रहेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने इस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल 157 आयुर्विज्ञान कॉलेजों में से 108 कॉलेज पहले ही काम करना शुरू कर चुके हैं। 157 अनुमोदित कॉलेजों में से 40 कॉलेज आकांक्षी जिलों में स्थित हैं। मंत्रालय ने बताया कि जिला अस्पतालों को उन्नत करने और सशक्त बनाकर नए आयुर्विज्ञान कॉलेज खोलने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना से वित्तीय समर्थन दिया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी। मंत्रालय ने बताया कि सरकार आयुर्विज्ञान कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। फिलहाल देश में 706 आयुर्विज्ञान कॉलेज हैं।