मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 9:04 पूर्वाह्न | Medical Colleges | Ministry of Health and Family Welfare

printer

आयुर्विज्ञान कॉलेज में परिवर्तित किए गए वर्तमान जिला और रेफरल अस्‍पतालों को केंद्र सरकार से धन मिलता रहेगा

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आयुर्विज्ञान कॉलेज में परिवर्तित किए गए वर्तमान जिला और रेफरल अस्‍पतालों को केंद्र सरकार से धन मिलना जारी रहेगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चंद्र ने इस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल 157 आयुर्विज्ञान कॉलेजों में से 108 कॉलेज पहले ही काम करना शुरू कर चुके हैं। 157 अनुमोदित कॉलेजों में से 40 कॉलेज आकांक्षी जिलों में स्थित हैं। मंत्रालय ने बताया कि जिला अस्पतालों को उन्नत करने और सशक्त बनाकर नए आयुर्विज्ञान कॉलेज खोलने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना से वित्तीय समर्थन दिया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी। मंत्रालय ने बताया कि सरकार आयुर्विज्ञान कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। फिलहाल देश में 706 आयुर्विज्ञान कॉलेज हैं।