जनवरी 14, 2025 6:35 अपराह्न

printer

1971 के युद्ध में सेवा देने वाले पूर्व-सैनिक हमारे सशस्‍त्र सेनाओं की ताकतः रक्षा राज्‍य मंत्री संजय सेठ

रक्षा राज्‍य मंत्री संजय सेठ ने आज कहा कि वर्ष 1971 के युद्ध में सेवा देने वाले पूर्व सैनिक हमारे सशस्‍त्र सेनाओं की ताकत है। नौवें सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर श्री सेठ ने मुंबई में गौरव स्‍तंभ पर माल्‍यार्पण किया। श्री सेठ ने कहा कि पूर्व सैनिक भारत के गौरव हैं।

 

    उन्‍होंने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले दस साल में पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्‍याण के लिए एक लाख 24 हजार करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है।

 

    इस अवसर पर एक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें चार सौ से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।