अक्टूबर 2, 2024 5:49 अपराह्न | Mahatma Gandhi JAYANTI | Swachhata Hi Seva 2024

printer

महात्‍मा गांधी की जयंती पर तमिलनाडु में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए

महात्‍मा गांधी की जयंती पर तमिलनाडु में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्‍यपाल आर एन रवि और केन्‍द्रीय सूचना और संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर एल. मुरुगन ने चेन्‍नई में गांधी स्‍मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्टालिन और अन्‍य मंत्रियों ने विभिन्‍न स्‍थानों पर गांधी प्रतिमाओं पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। राज्‍य के कई जिलों में स्‍थानीय उत्‍पादों को प्रोत्‍साहन देते हुए खादी की प्रदर्शनी लगाई गई। ग्राम पंचायतों में रक्‍तदान शिविर आयोजित किए गए। कई जिलों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व पर बल देते हुए स्‍वच्‍छता ही सेवा गतिविधियां आयोजित की गईं। वायु सेना के अवड़ी स्‍टेशन पर स्वच्‍छता के महत्‍व पर बल देते हुए वाकाथॉन आयोजित की गई।