मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2025 11:59 पूर्वाह्न | #USPresident | Europeanleaders | RussianPresident

printer

यूरोपीय नेताओं ने किया अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन शांति पर एकतरफा समझौता न करने का आग्रह

यूरोपीय नेताओं ने अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प से आग्रह किया है कि वे शुक्रवार को अलास्‍का में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन शांति पर एकतरफा समझौता न करे। श्री पुतिन द्वारा अपनी शर्तों पर संघर्षविराम की आशंका के बीच जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिच मर्ज की ओर से आयोजित वर्चुअल सम्‍मेलन में इस बारे में आगाह किया गया। इस सम्‍मेलन में अमरीका राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोद्योमीर जेलेंस्‍की तथा कई यूरोपीय नेता उपस्थि‍त थे।

श्री ट्रम्‍प ने नेताओं को आश्‍वासन दिया कि वे रूस के राष्‍ट्रपति के साथ होने वाली बैठक के परिणाम के बारे में उन्‍हें तुरंत जानकारी देंगे। अगर पुतिन के साथ बातचीत सकारात्‍मक रहती है तो श्री पुतिन और श्री जेलेंस्‍की के बीच तुरंत बैठक कराई जा सकती है।

उधर श्री जेलेंस्‍की ने शुक्रवार को कोई युद्धविराम समझौता नहीं होने पर रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला