यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला देर रात 12.30 बजे बर्लिन में स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। स्पेन इस चैंपियनशिप को रिकॉर्ड चौथी बार जीतने का प्रयास करेगा, वहीं इंग्लैंड लगातार दूसरी बार यूरो कप के फाइनल में खेलेगा। अंतिम चार के मुकाबलों में स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से और इंग्लैंड ने भी नीदरलैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी।
वहीं दूसरी तरफ, कोपा अमरीका फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच होगा। यह मुकाबला सोमवार की सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल में कोलम्बिया ने उरुग्वे को और अर्जेंटीना ने कनाडा को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। अर्जेंटीना लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रयास करेगा, वहीं कोलम्बिया दूसरी बार कोपा अमरीका टूर्नामेंट जीतने के लिए अपनी चुनौती पेश करेगा।