यूरो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में आज शाम ग्रुप-ए में हंगरी और स्विट्जरलैंड तथा ग्रुप-बी में स्पेन और क्रोएशिया आमने-सामने होंगे। ग्रुप-बी में ही इटली का मुकाबला अल्बानिया से होगा।
इससे पहले, म्यूनिख में कल रात जर्मनी ने उद्घाटन मैच में स्कॉटलैंड को 5-1 से पराजित किया। यूरोपीय चैंपियनशिप के पहले मैच में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में 24 देश भाग ले रहे हैं। इन्हें छह समूहों में रखा गया है।