यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री अगले सप्ताह तीन हज़ार फलिस्तीनी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के बाद उन्हें गाज़ा में तैनात करने के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। 20 नवम्बर को मंत्रियों की बैठक से पहले यूरोपीय संघ की राजनयिक शाखा द्वारा तैयार दस्तावेज़ में अधिकारियों ने अमरीका द्वारा प्रस्तावित गाज़ा के लिए 20-सूत्री योजना के कार्यान्वयन में योगदान की रूपरेखा प्रस्तुत की है।
इस्राइल और फ़लिस्तीनी लड़ाका गुट- हमास ने पिछले महीने इस योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन समझौते के अगले चरणों का कार्यान्वयन अभी अनिश्चित बना हुआ है। दस्तावेज़ में, यूरोपीय बाह्य कार्रवाई सेवा ने क्षेत्र में यूरोपीय संघ के दो नागरिक मिशनों के विस्तार के प्रस्तावों की रूपरेखा प्रस्तुत की है जो सीमा सहायता और फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण की पुलिस व्यवस्था और न्याय सुधारों का समर्थन करने पर केंद्रित हैं।