मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 21, 2024 1:25 अपराह्न | EU Ambassador | extremism | India | terrorism

printer

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फ़िन ने आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया 

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फ़िन ने आतंकवाद और उग्रवाद के दुष्‍प्रचार के लिए इंटरनेट के इस्‍तेमाल की चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया है। आज नई दिल्ली में यूरोपीय संघभारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री डेल्फिन ने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने में यूरोपीय संघ के पास लम्‍बा और पर्याप्‍त अनुभव है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नेटवर्क मानवीय पहलुओं के अच्छे और खराब दोनों पक्षों को प्रतिबिंबित कर सकता है।

भारत के पूर्व विदेश सचिव और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. कंवल सिब्बल ने उम्‍मीद जताई कि ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री पर दो दिन की यह चर्चा काफी सार्थक रहेगी। उन्होंने  इस समस्‍या के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

यूरोपीय संघ ने ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म काउंसिल और विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री से निपटने के बारे में दो दिन के यूरोपीय संघभारत ट्रैक सम्मेलन का आयोजन किया है। इस क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्देश्य डिजिटल क्षेत्र में हिंसक उग्रवाद द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करना है। यह यूरोपीय संघ की हिंद प्रशांत रणनीति के अनुरूप क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी संवाद और साझेदारी को बढ़ाने का प्रयास है।

यह सम्‍मेलन दक्षिण एशिया और यूरोप के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को डिजिटल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक मंच पर साथ लाएगा।