भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फ़िन ने आतंकवाद और उग्रवाद के दुष्प्रचार के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल की चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया है। आज नई दिल्ली में यूरोपीय संघ–भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री डेल्फिन ने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने में यूरोपीय संघ के पास लम्बा और पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नेटवर्क मानवीय पहलुओं के अच्छे और खराब दोनों पक्षों को प्रतिबिंबित कर सकता है।
भारत के पूर्व विदेश सचिव और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. कंवल सिब्बल ने उम्मीद जताई कि ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री पर दो दिन की यह चर्चा काफी सार्थक रहेगी। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
यूरोपीय संघ ने ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म काउंसिल और विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री से निपटने के बारे में दो दिन के यूरोपीय संघ–भारत ट्रैक सम्मेलन का आयोजन किया है। इस क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्देश्य डिजिटल क्षेत्र में हिंसक उग्रवाद द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करना है। यह यूरोपीय संघ की हिंद प्रशांत रणनीति के अनुरूप क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी संवाद और साझेदारी को बढ़ाने का प्रयास है।
यह सम्मेलन दक्षिण एशिया और यूरोप के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को डिजिटल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक मंच पर साथ लाएगा।