मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 3, 2025 10:12 अपराह्न | EPFO | Finance

printer

ईपीएफओ की केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली अब पूरे देश में पूर्ण रूप से संचालित

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- ईपीएफओ की केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली अब पूरे देश में पूर्ण रूप से संचालित है। पिछले वर्ष दिसंबर में ईपीएफओ के सभी 122 पेंशन वितरण क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लगभग एक हजार 5 सौ 70 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई।

श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से पेंशनभोगी देश में कहीं भी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन का भुगतान तेजी से और बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे। श्री मांडविया ने कहा कि इससे भौतिक सत्यापन की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और पेंशन वितरण प्रक्रिया सरल हो जाएगी।