जून 20, 2024 3:28 अपराह्न | Employment fair | INDORE NEWS | MP NEWS

printer

इंदौर: युवाओं को प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों में नौकरियां दिलाने के लिए 25 जून को रोजगार मेले का आयोजन होगा

इंदौर जिले में युवाओं को प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों में नौकरियां दिलाने के लिए 25 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दा नगर, इंदौर में इस रोजगार मेले में केवल 18 वर्ष से 35 वर्ष उम्र की महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है। इस मेले में ट्रेनिंग ऑफिसर, एसएमओ तथा क्वालिटी चेकर के पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदक के पास न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई तथा स्नातक पास अनिवार्य है।