मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत पौड़ी जिले के पलायन प्रभावित गांवों में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। जयहरीखाल विकासखंड के जड़ियाना क्लस्टर को वर्ष 2022-23 में योजना के लिए चुना गया था, जहां कृषि, उद्यान, डेयरी, पशुपालन, शिक्षा और रेशम से जुड़ी 13 योजनाएं शुरू की गईं। इनमें से 9 कार्य पूरे हो चुके हैं और 4 कार्य प्रगति पर हैं। चालू वित्तीय वर्ष में जड़ियाना के साथ अन्य गांवों को भी योजना में शामिल किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि इस योजना से ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। डेयरी, पोल्ट्री, उद्यान और औषधीय पौधों से जुड़कर लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं और अब उन्हें आजीविका के लिए शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ रहा।
जड़ियाना के अलावा द्वारिखाल, रिखणीखाल, पोखड़ा, यमकेश्वर, नैनीडांडा, बीरोंखाल और खिर्सू विकासखंड के गांव भी मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना में शामिल किए गए हैं।