बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश में चुनाव आवश्यक सुधार के तुरंत बाद कराये जाएंगे। कल राजधानी ढाका में राजनयिकों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, प्रशासन, सुरक्षा बल, निर्वाचन आयोग और मीडिया में जरूरी सुधार के बाद ही देश में चुनाव कराये जाएंगे। डॉक्टर यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता कानून-व्यवस्था बहाल करने की है। उन्होंने राजनयिकों को आश्वासन दिया कि सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे जाएंगे।
बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद डॉक्टर यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था।