जनवरी 6, 2026 7:18 अपराह्न | voter list for Uttar Pradesh

printer

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश मतदाता सूची का मसौदा किया प्रकाशित

निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश के लिए मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया। राज्य के 15 करोड़ 44 लाख मतदाताओं में से विशेष गहन पुनरीक्षण- एस.आई.आर के बाद मसौदा मतदाता सूची में 12 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम बरकरार हैं। मृत मतदाताओं की संख्या 46 लाख से अधिक है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने लखनऊ में मीडिया को बताया कि मतदाता आयोग की वेबसाइट पर अपने विवरण की जांच कर सकते हैं। श्री रिनवा ने मतदाताओं से कहा कि जिनका नाम मसौदा मतदाता सूची में नहीं है, वे प्रपत्र-6 भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग 6 मार्च को एस.आई.आर के अन्‍तर्गत अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा।

निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण-एस.आई.आर के बाद उत्तर प्रदेश की मसौदा मतदाता सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिन्वा ने आज दोपहर लखनऊ में मीडिया को बताया कि मसौदा मतदाता सूची में 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाताओं के नाम हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा मतदाता सूची के 81 दशमलव तीन प्रतिशत मतदाताओं ने नई मसौदा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। मौजूदा मतदाता सूची में कुल 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 मतदाता थे। नई मसौदा मतदाता सूची में कुल दो करोड 89 लाख मतदाताओं के नाम नहीं मिले हैं। मृत मतदाताओं की संख्या 46 लाख से अधिक है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला