निर्वाचन आयोग ने आज सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। ये विधानसभा क्षेत्र हैं जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन, मिज़ोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा। जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि इस महीने की 20 तारीख है तथा जबकि झारखंड, मिज़ोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान के लिए 21 तारीख है। इन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
Site Admin | अक्टूबर 13, 2025 11:28 पूर्वाह्न
निर्वाचन आयोग ने 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की