निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की एक रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस सीट के लिए 12 जुलाई को मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना 25 जून को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी दो जुलाई तक नामांकन पत्र भर सकेंगे। तीन जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और पांच जुलाई तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 12 जुलाई को मतदान के बाद उसी दिन मतों की गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि यह सीट राजद के रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद से रिक्त है।
Site Admin | जून 20, 2024 3:53 अपराह्न | BIHAR NEWS TODAY | PATNA NEWS
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की एक रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की
