पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्मदिन, ईद मिलाद-उन-नबी, आज देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पैगंबर मुहम्मद के जीवन और शिक्षा से सम्बंधित “मिलाद महफिलें” और “सीरत सम्मेलन” आयोजित किए जा रहे हैं और मिलाद जुलूस भी निकाले जा रहे हैं।