तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले में दोमाला पेंटा के पास एक सुरंग की छत ढहने से फंसे आठ लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। ये दुर्घटना कल सुबह श्री सैलाम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में हुई। आपदा प्रबंधन और सिंगरेनी कोलियरीज की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।
ज़िलाधिकारी बधावत संतोष और पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ भी बचाव कार्य की गहन निगरानी के लिए कल रात से घटनास्थल पर ही हैं।