मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 23, 2025 8:22 पूर्वाह्न | Nagarkurnool | Telangana | Tunnel

printer

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में सुरंग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी

तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले में दोमाला पेंटा के पास एक सुरंग की छत ढहने से फंसे आठ लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। ये दुर्घटना कल सुबह श्री सैलाम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में हुई। आपदा प्रबंधन और सिंगरेनी कोलियरीज की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 

ज़िलाधिकारी बधावत संतोष और पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ भी बचाव कार्य की गहन निगरानी के लिए कल रात से घटनास्थल पर ही हैं।