शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज संयुक्त अरब अमीरात में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर में पहले विदेशी अटल नवाचार केंद्र का लोकार्पण किया। श्री प्रधान ने दो प्रमुख शैक्षणिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने परियोजना के पीछे सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और छात्रों तथा शिक्षकों से बातचीत की। श्री प्रधान की अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सुश्री सारा मुसल्लम के साथ बातचीत शैक्षिक सहयोग को मज़बूत करने पर केंद्रित थी।
श्री प्रधान सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के दुबई परिसर की पहली वर्षगांठ समारोह में भी शामिल हुए। शिक्षा मंत्री की दो दिन की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग, शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देना और साझेदारी के नए रास्ते तलाशना है।