शिक्षा विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्यालय आने-जाने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए नाव की व्यवस्था करने का सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों को आदेश निर्गत किया है। आदेश में कहा गया है कि विद्यालय संचालन अवधि को देखते हुये नाव परिचालन की समय तालिका तय की जाए। साथ ही नाव पर लाईफ जैकेट जैसे जीवन रक्षक उपकरण भी उपलब्ध हों। गौरतलब है कि कल पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज घाट पर नाव पर चढ़ने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक शिक्षक की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने यह आदेश दिया है।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 11:19 पूर्वाह्न | BIHAR FLOODS | bihar news | BIHAR UPDATE
शिक्षा विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्यालय आने-जाने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया
