जून 11, 2024 11:28 पूर्वाह्न | Anumula Revanth Reddy | Telangana

printer

तेलंगाना में जल्द किया जाएगा शिक्षा और कृषि आयोग का गठन: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी

 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना दो क्षेत्रों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा और कृषि आयोग का गठन करेगा। छात्रों को पुरस्कार प्रदान करने से संबंधित एक समारोह में श्री रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार हर गांव में शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आयोग नकली बीज, उर्वरक और अन्य कृषि संबंधित क्षेत्रों में किसानों की शिकायतों का समाधान करेगा और उनके कल्याण के लिए सिफारिशें करेगा।

 

श्री रेड्डी ने शीघ्र ही जिला चयन समिति के अंतर्गत एक वृहद शिक्षक भर्ती अभियान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन छात्रों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम का नाश्ता उपलब्ध कराने के सुझाव की भी जांच करेगा।