प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक गुलाब यादव के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह छह बजे से धन शोधन मामले में पटना, पुणे और मधुबनी में छापेमारी की जा रही है। निदेशालय के अधिकारी मधुबनी के झांझरपुर में गुलाब यादव के पैतृक निवास सहित विभिन्न जगहों पर तलाशी ले रहे हैं। गुलाब यादव ने 2015 में झांझरपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। इस साल लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर वह चुनाव हार गए थे।