प्रवर्तन निदेशालय ने निविदा आवंटन घोटाले में पंजाब कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता कार्यालय ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। निदेशालय ने जांच के लिए आशु को सम्मन भेजा था। उनसे मंडियों से अनाज के परिवहन संबंधी घोटाले में पूछताछ की गई।
राज्य सतर्कता कार्यालय को पता चला कि स्कूटरों के नंबरों वाले वाहनों में अनाज ले जाया गया। आशु का नाम आरोपियों में शामिल किया गया है। उस पर फर्जी बिलों के जरिए दो करोड़ रुपये से अधिक का लाभ लेने का आरोप है। आशु कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे।