बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम के गिरफ्तार आतंकवादी हारेज शेख को आज दुर्गापुर की एक अदालत ने 14 दिनों की विशेष कार्यबल-एसटीएफ की हिरासत में भेज दिया। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नबद्वीप के निवासी हारेज शेख को आज सुबह हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। वह अंसार-अल-इस्लाम की एक शाखा सहादत से संबद्ध है। इससे पहले इसी आतंकवादी समूह के मोहम्मद हबीबुल्लाह को पश्चिमी बर्धमान जिले के काक्षा से गिरफ्तार किया गया था। उसे भी 14 दिनों की एसटीएफ की हिरासत में भेजा गया है।