मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून और आंधी तूफान के कारण आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, पूर्वी और मध्य भारत में भीषण गर्मी कम हो जाएगी। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून देश के पूर्वी इलाकों की तरफ आगे बढ़ रहा है। इससे उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी कम हो जाएगी।
डॉक्टर रॉय ने बताया कि गोआ, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अगले तीन से चार दिन में तेज वर्षा हो सकती है।