राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान गर्मी संबंधित बीमारी से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 रोगियों का इलाज चल रहा है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कल तक नौ रोगियों की मौत हो चुकी थी। अन्य बड़े अस्पतालों में भी हीट स्ट्रोक के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल एक परामर्श जारी कर राज्यों के स्वास्थ्य विभागों से भीषण गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने और समय से उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा। मौसम विभाग से भीषण गर्मी की दैनिक चेतावनी की जानकारी देने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने अधिकारियों से ओआरएस पैकेट, आवश्यक दवाएं, आईवी फ्लूड, आइस पैक की व्यवस्था करने को भी कहा।