मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 1:47 अपराह्न | Art of Living | Dubai | International Yoga day

printer

दुबई: आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 150 से अधिक लोगों ने लिया भाग

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले वैश्विक समारोहों का हिस्से के तौर पर यह आयोजन किया गया। समारोह के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समुदाय में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर चर्चा हुई।

 

रियाद में भारतीय दूतावास ने सऊदी योग समिति और सऊदी अरब के खेल मंत्रालय के सहयोग से 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के हिस्से के रूप में कल योग पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सऊदी अरब में भारतीय राजदूत डॉसुहेल एजाज खान ने की। सऊदी योग समिति की अध्यक्ष और सुश्री नौफ अलमरवई और अंतर्राष्ट्रीय योग खेल महासंघ की अध्यक्ष सुश्री राजश्री चौधरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं।