मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 17, 2025 7:08 पूर्वाह्न | air show | Dubai | UAE | United Arab Emirates

printer

दुबई एयर शो आज से संयुक्त अरब अमीरात-यूएई में शुरू

दुबई एयर शो आज से संयुक्त अरब अमीरात-यूएई में शुरू हो रहा है। भारत इस दो दिन के आयोजन में अपनी रक्षा शक्ति का प्रदर्शन करेगा। भारतीय वायु सेना, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और एलसीए तेजस के साथ इस एयर शो में भाग लेगी। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान, श्री सेठ यूएई के रक्षा मंत्री के साथ बैठक करेंगे। वे भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, ब्राजील, ब्रिटेन और इटली की लगभग 50 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ भारत में रक्षा प्रौद्योगिकी और विनिर्माण में सहयोग बढ़ाने के लिए गोलमेज सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे।

दुबई एयर शो द्विवार्षिक आयोजन है जिसमें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियों सहित डेढ़ सौ देशों के एक हजार से अधिक प्रदर्शक और उद्योग जगत के एक लाख चालीस हजार से अधिक पेशेवर भाग लेते हैं।