दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को राजधानी में सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्याओं की निगरानी और उसका जल्द समाधान करने के तत्काल निर्देश दिए हैं। सुश्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से सीवर ओवरफ्लो होने से जगह-जगह पीने का पानी दूषित हो रहा है, यदि इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो यह एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बन सकता है। इसके अलावा, सुश्री आतिशी ने सीवर समस्याओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।