जुलाई 25, 2024 1:52 अपराह्न | Jharkhand | Voter List

printer

झारखंड में प्रकाशित किया गया मतदाता सूची का प्रारूप, 20 अगस्त को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

झारखंड में आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया। झारखंड के मुख्‍य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि यह सूची सभी मतदान केंद्रों पर ब्‍लॉक स्‍तर के अधिकारी द्वारा दिखाई जाएगी।

उन्‍होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान केन्‍द्र पर जाकर मतदाता सूची के प्रारूप में अपने नाम की पुष्टि करें। अगर सूची में कुछ भी त्रुटि हो तो तुरंत ब्‍लॉक स्‍तर के अधिकारी को सूचित करें। मतदाता निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्‍यम से घर बैठे भी ऑनलाइन अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।