केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, को एक एम्बुलेंस भेंट की। डॉ. मुरुगन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश भर में लोगों के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वह दिव्यांग लोगों की मदद के लिए हर संभव योगदान देंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।