मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 8:11 अपराह्न | NEET-UG | Safdarjung Hospital

printer

सफदरजंग अस्पताल में बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरीश चेलानी ने नीट-यूजी परीक्षा के संबंध में सरकार द्वारा उठाए कदमों की सराहना की

 

नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. हरीश चेलानी ने नीट-यूजी परीक्षा के संबंध में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों की सराहना की। श्री चेलानी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

 

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी और कदाचार के संबंध में सक्रिय कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग स्वीकार कर ली है।