अब तक लैब से 400 सैंपलों की जांच कर रिपोर्ट संबंधित जिलों को भेजी जा चुकी है। अब इन छह जिलों से आने वाले सैंपलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लैब में जेनेटिक एनेलाइजर मशीन स्थापित की गई है। फोरेंसिक लैब के प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ. एम के अग्रवाल ने बताया कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से लैब में जेनेटिक एनेलाइजर मशीन लगाई गई है। इसकी मदद से एक साथ 24 डीएनए सैंपल की जांच की जा सकती है और रिपोर्ट जल्द संबंधित जिले की पुलिस को भेजी जा सकेगी।
Site Admin | सितम्बर 3, 2025 1:25 अपराह्न
रुद्रपुर फोरेंसिक लैब में जेनेटिक एनेलाइजर मशीन स्थापित होने से डीएनए जांच में आएगी तेजी
कुमाऊं मंडल में अपराधों की जांच में मददगार डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द मिल सकेगी। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में स्थापित विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी फोरेंसिक लैब में जेनेटिक एनेलाइजर मशीन स्थापित होने से डीएनए रिपोर्ट जल्द मिलेगी। फोरेंसिक लैब में ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से विभिन्न आपराधिक मामलों में सैंपल जांच के लिए पुलिस की ओर से भेजे जाते हैं।