बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद, एनडीए के पांच घटक दलों के बीच नई सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बीच कल से ही नई सरकार के स्वरूप, मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व के कोटे और अन्य प्रमुख पहलुओं पर लगातार चर्चा हो रही है।
इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेताओं – केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा – और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भी आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस बीच, उपेंद्र कुशवाहा सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए नई दिल्ली पहुँच गए हैं।
भाजपा और जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों की कल अलग-अलग बैठकें होने की संभावना है, जिसमें वे अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चुनाव करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले ही उनके नाम पर मुहर लगा चुके हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बाद, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। प्रफुल्ल मांझी को हम विधायक दल का नेता चुना गया है।
एनडीए के सभी घटक दलों द्वारा अपने विधायक दल के नेताओं का चुनाव करने के बाद, एनडीए विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए गठबंधन के दो सौ दो नवनिर्वाचित विधायकों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी।
इसके बाद, नवनिर्वाचित एनडीए नेता राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
इस बीच, निवर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने की संभावना है।
कैबिनेट द्वारा अपनी सरकार भंग करने की सिफारिश करने की संभावना है, जिससे नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने 18वीं बिहार विधानसभा के गठन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके साथ ही राज्य में 6 अक्टूबर से लागू आदर्श आचार संहिता औपचारिक रूप से समाप्त हो गई है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सभी दो सौ 43 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी हैं।