नागर विमानन महानिदेशालय ने मॉनसून के बाद चारधाम के लिए हैलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूरी छानबीन और सभी पहलुओं की जांच तथा चारधाम यात्रा अधिक सुरक्षित बनाने की रणनीतिक पहल लागू करने के बाद यह मंजूरी दी गयी है।
नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने महानिदेशालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिये उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई समीक्षा बैठकें की।
नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी हैलीपैड, हैलीकॉप्टर, ऑपरेटरों की तैयारी तथा अन्य सुविधाओं के व्यापक निरीक्षण के बाद हैलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू करने की स्वीकृति दी है। महानिदेशालय सुरक्षा सुनिश्चित रखने के लिये चारधाम हैलीकॉप्टर सेवाओं पर लगातार नजर रखेगा।