नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहली बार एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसएटीएस) को सुरक्षा मंज़ूरी प्रदान की है। इसके साथ ही, भारत, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मलेशिया के बाद आईसीएओ के दिशानिर्देशों के अनुसार इस तरह के व्यापक ढाँचे को लागू करने वाला दूसरा देश बन गया है। डीजीसीए ने कहा है कि यह कदम सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों को मज़बूत बनाने और पूरे भारत में ग्राउंड हैंडलिंग संचालन में निगरानी बढ़ाने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।
Site Admin | सितम्बर 2, 2025 8:18 पूर्वाह्न
डीजीसीए ने भारत की पहली ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस को सुरक्षा मंज़ूरी दी
