मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

केन्द्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम-यूपीएस के संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में आज विस्तार से जानकारी दी गई

केन्द्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम-यूपीएस के संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में आज विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग और मंडल वित्त प्रबंधक शिवाशीष कुमार ने प्रेसवार्ता लेकर योजना की मुख्य बातों की जानकारी दी।

 

अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की पच्चीस वर्ष की न्यूनतम सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम बारह महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का पचास प्रतिशत निश्चित पेंशन के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वेतन न्यूनतम दस वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा। वहीं, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन के रूप में  कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का साठ प्रतिशत दिया जाएगा। पत्रकारवार्ता में बताया गया कि सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन के रूप में न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर दस हजार रुपये प्रति माह दी जाएगी।

 

वहीं, औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई राहत दी जाएगी। इसके अलावा सैन्य कर्मचारियों के मामले में सेवानिवृत्ति के समय ग्रेच्युटी के अतिरिक्त एकमुश्त भुगतान, सेवा के प्रत्येक पूर्ण छह महीने के लिए, सेवानिवृत्ति की तिथि पर वेतन और डीए का दसवां हिस्सा दिया जाएगा। इस भुगतान से सुनिश्चित पेंशन की धनराशि कम नहीं होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला