मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उप महापौर ने “दिल्ली को कूड़े से आजादी” अभियान के अंतर्गत प्लॉग रन में भाग लिया

दिल्‍ली नगर निगम के उप महापौर जयभगवान यादव ने आज नरेला क्षेत्र के बख्तावरपुर वार्ड संख्‍या-5 में “दिल्ली को कूड़े से आजादी” अभियान के अंतर्गत प्लॉग रन में भाग लिया। इस अवसर पर बख्तावरपुर गांव में सड़क किनारे से अतिक्रमण भी हटाया गया। उप महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को गांव में निगम की भूमि पर स्थित जर्जर कमरों को हटा कर उसकी जगह नए कमरे बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सड़कों पर स्थित गढ्ढों को भरने और ग्रामीणों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निवारण करने के लिए भी निर्देश दिए।

इस दौरान श्री यादव ने बताया कि गांवों में सभी लिंक सड़कों का निर्माण किया जाएगा तथा यहां  आंतरिक सड़के भी बनाई जाएंगी। उन्‍होंने ग्रामीणों को आश्‍वासन दिया कि सभी डार्क स्पॉट पर लाइटें जल्‍द लगाई जाएंगी। नगर निगम उपाध्‍यक्ष के साथ नरेला क्षेत्र की उपाध्यक्षा जनता देवी और नरेला क्षेत्र के उपायुक्त राकेश कुमार सहित निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।