उप मुख्यमंत्री सह खान और भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज कहा कि नयी खनन नियमावली से माफिया राज और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
आज पटना में संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि इसमें अवैध खनन करने वाले और अवैध ढुलाई करने वालों पर भारी जुर्माना का प्रावधान किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना का प्रावधान है। उप मुख्यमंत्री ने कहा अवैध खनन की निगरानी अब ड्रोन के माध्यम से की जायेगी और हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जाएगी।
श्री सिन्हा ने कहा कि जो आम लोग अवैध खनन की सूचना देंगे उन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आम लोगों के लिए राहत के संबंध में श्री सिन्हा ने बताया कि व्यक्तिगत और गैर वाणिज्यिक कार्य के लिए खेत से मिट्टी उठाने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।