डाक विभाग ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान असाधारण सेवा के लिए ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में प्रतिभागियों से बातचीत की। मंत्री ने ग्रामीण डाक सेवकों को ग्रामीण भारत में डाक नेटवर्क की रीढ़ बताया और उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चूंकि डाक सेवक विभाग के जमीनी स्तर पर काम करते हैं, इसलिए उनका योगदान देश भर में डाक और वित्तीय सेवाओं की डिलीवरी में महत्वपूर्ण है।
उन्होंने पूरे ग्रामीण समुदाय के साथ गहरा संबंध बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण डाक सेवकों के प्रयासों को मान्यता देना था। देश भर के सभी 23 डाक सर्किलों से कुल 33 ग्रामीण डाक सेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय डाक द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले विविध और विशाल ग्रामीण परिदृश्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।