पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग कल से जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में 54वीं सेवा निवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला आयोजित करेगा। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि कार्यशाला का आयोजन प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा। इसमें शीघ्र सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभों और पेंशन मंजूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में केन्द्र सरकार और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से सेवानिवृत्त होने जा रहे 250 कर्मचारी भाग लेंगे।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 8:56 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | Jitendra Singh | Pension Workshop
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग कल से जम्मू में 54वीं सेवा निवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला आयोजित करेगा
