अगस्त 25, 2025 5:45 अपराह्न | Delhidrainagesystem | Rekha Gupta

printer

दिल्ली की निकासी प्रणाली की रूपरेखा तैयार की जा रही: मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि पूरी दिल्ली की निकासी प्रणाली की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इससे भविष्य में जलभराव का स्थायी समाधान किया जा सकेगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगस्त माह में राजधानी दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई, उसके बावजूद दिल्लीवासियों को जलभराव के गंभीर संकट का सामना नहीं करना पड़ा है। श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के संबंधित विभागों, दिल्ली नगर निगम व अन्य निकायों की पहले से की गई तैयारियों के कारण शहर की सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव नहीं हुआ।