मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली: शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने ‘रेखा सरकार आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में रेखा सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कई क्षेत्रों में सीवर, पानी और गैस पाइपलाइन जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्‍होंने जानकारी दी कि यह काम आज से शुरू हो गया है, जो कि अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

 

श्री सूद ने बताया कि जनकपुरी के कई ब्लाकों में रहने वाले स्थानीय निवासियों को कई वर्षों से इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्‍होंने बताया कि सीवर का गंदा पानी, पेयजल की पाइपलाइनों में चले जाना और पीएनजी की पाइपलाइन का न बिछना जैसी समस्‍याओं का समाधान किया जा रहा है। श्री सूद ने यह भी कहा कि इन परियोजनाओं से जनकपुरी को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, यह न केवल क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराएगी, बल्कि उनके दैनिक जीवन को भी और आसान बनाएगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला