मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 8:00 अपराह्न | Delhi_Transport | DrPankajKumarSingh | DTC

printer

दिल्ली: परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने डीटीसी बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने आज सचिवालय में दिल्ली परिवहन निगम-डीटीसी बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान श्री सिंह ने प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अधिकतम मांग के समय से पूरे दिन भर यात्रियों के लिए बसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए रूट रैशनलाइजेशन की प्रक्रिया पर भी तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ भी रूट रैशनलाइजेशन में कोई कमी मिल रही है उसे दूर किया जा रहा है।