मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के चलते मार्ग परिवर्तन को लेकर यातायात परामर्श जारी किया

 
 
राजधानी के रामलीला मैदान में आज होने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तन को लेकर यातायात परामर्श जारी किया है। इसके अनुसार बहादुर-शाह जफर मार्ग, आईटीओ से दिल्ली गेट, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, अरुण आसफ अली मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक मार्ग पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
 
 
इसके अलावा सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर और दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर लाल बत्ती की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात परिवर्तन किया जाएगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह किया।