दिल्ली मेट्रो ने आज से मेट्रो सेवा के लिए टिकट किराए में आधिकारिक तौर पर संशोधन किया है। इस बढ़ोतरी के बाद, यात्रियों को बढ़ी हुई राशि का भुगतान करना होगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली मेट्रो ने बताया कि किराए में यह बदलाव मामूली है, जिसमें ज़्यादातर लाइनों पर 1 रुपये से लेकर 4 रुपयें तक के बीच ही बढ़ोतरी होगी। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।