समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने रोहिणी सेक्टर-23 डीडीए रामलीला ग्राउंड में रामलीला महोत्सव आयोजन को लेकर सनातन संस्कारम संस्था से जुड़े सदस्यों और स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की। इस बैठक में रामलीला की मंचन व्यवस्था और सरकार की ओर से किए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हुई।
इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य, आकर्षक और सुव्यवस्थित होगा। जन सहयोग से दिल्ली सरकार ने आयोजन को सुगम और सुविधापूर्ण बनाने के लिए इंतजाम किये हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली बार जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत सभी संबंधित विभागों की अनुमति एक ही स्थान पर समयबद्ध ढंग से मिल सकेगी।
श्री सिंह ने कहा कि रामलीला मंचन हेतु भूमि की सुरक्षा राशि को 20 रुपये प्रति वर्गमीटर से घटाकर 15 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। यह निर्णय आयोजक संस्थाओं पर आर्थिक बोझ को कम करेगा और अधिक से अधिक संस्थाओं को बड़े स्तर पर आयोजन के लिए प्रोत्साहित करेगा।