मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 7:40 अपराह्न | cause_notice | Delhi | PawanKhera

printer

दिल्‍ली: कांग्रेस नेता पवन खेडा को कारण बताओ नोटिस जारी

कांग्रेस नेता पवन खेडा को एक से अधिक पहचान पत्र रखने के मामले में आज नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

इस नोटिस में श्री खेडा का नाम नई दिल्‍ली विधानसभा और जंगपुरा विधानसभा में दो अलग-अलग पहचान पत्र के जरिए पंजीकृत बताया गया है। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने श्री खेडा को इस महीने की आठ तारीख को सुबह 11 बजे तक अपना जवाब देने के लिए कहा है।

 

दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने कांग्रेस नेता पवन खेडा के कथित रूप से एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले पर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

 

श्री सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी देशभर में कथित वोट चोरी के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके सबसे करीबी प्रवक्‍ता पवन खेडा द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में श्री गांधी चुप्‍पी साधे हुए है। श्री सचदेवा ने कहा कि ये कांग्रेस और राहुल गांधी के दोहरे मापदंड को दर्शाता है।

 

हालांकि, एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र रखने के आरोप पर पवन खेडा ने जवाब देते हुए कहा कि उन्‍होंने वर्ष 2016-17 में एक जगह की मतदाता सूची से अपना नाम काटने के लिए आवेदन किया था। लेकिन उन्‍हें आज मालूम पडा है कि उनका नाम अभी तक नही काटा गया है।