प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी द्वारा 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। यह 16 दिवसीय पखवाड़ा महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस दौरान विभिन्न सेवा-संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिताएँ और विभिन्न कार्यक्रम शामिल रहेंगे।