दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से रुपए डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने और उच्च लाभ मिलने का लालच देकर ठगते थे। पुलिस उपायुक्त (द्वारका जिला) अंकित सिंह ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि आरोपियों ने एक पीडि़त से उच्च लाभ देने के बहाने लगभग छह लाख रुपए का निवेश करवाया था और केवल 50 हजार रुपये वापस किए। पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
Site Admin | जुलाई 3, 2024 7:15 अपराह्न | दिल्ली- पुलिस
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से रुपए डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है
